भोपाल। कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने ज्यादा से ज्यादा कैशलेस पेमेंट पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। भोपाल में 8 नवंबर के बाद से अब तक कैशलेस पेमेंट करीब 80 फीसदी की दर से बढ़ा है। डिस्काउंट का ऐलान होने के बाद गुरुवार देर रात से ही चुनिंदा जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट के ऑफर का फायदा लेने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। शुक्रवार सुबह से ही पेट्रोल पंप, टोल नाकों पर भी एटीएम कार्डधारक कैशलेस पेमेंट करते दिखे। आइए हम बताते हैं कि आपको कैशलेस पेमेंट पर कहां-कहां क्या-क्या फायदा मिल सकता है….
इन जगहों पर मिलेगा डिस्काउंट
डिजिटल मोड से पेमेंट करने वालों के लिए पेट्रोल-डीजल पर 0.75 फीसदी डिस्काउंट, टोल टैक्स पर 10 फीसदी डिस्काउंट और ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग पर 10 लाख का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेन्स मिलेगा। जबकि जिन शहरों में उपनगरीय रेल गाडिय़ां चलती हैं, वहां जनवरी से टिकट बुकिंग पर 0.5 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा।
भोपाल में तेजी से बढ़ा
भोपाल में नोटबंदी के बाद से कैशलेस ट्रांजेक्शन के काम में तेजी आई है। बैंकों में पहुंचने वाले ग्राहक कम हो रहे हैं। खासकर युवा वर्ग अब घर बैठे ही मोबाइल बैकिंग, प्लास्टिक मनी, ई-वॉलेट, पेटीएम से कैशलेस ट्रांजेक्शन कर रहे हैं। बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर छोटे बाजारों में इसका उपयोग बढ़ रहा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी इसका अभाव देखा जा रहा है। शहरों में शॉपिंग मॉल से लेकर छोटी दुकानों पर भी कैशलेस ट्रांजेक्शन 8 नवंबर के बाद से तेजी से बढ़ा है। बाजार व बैंकिंग विशेषज्ञों के मुताबिक भोपाल में 8 नवंबर के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन करीब 80 प्रतिशत तक बढ़ा है।
8 नवंबर के पहले (भोपाल में)
– 15 हजार औसतन ग्राहक करते थे कैशलेस ट्रांजेक्शन
– 150 करोड़ रुपए प्रतिदिन का होता था कारोबार
8 नवंबर के बाद
– 25 हजार औसतन ग्राहक कर रहे कैशलेस ट्रांजेक्शन
– 250 करोड़ रुपए प्रतिदिन का होने लगा कारोबार
जागरुकता बढ़ानी होगी
जानकारों का कहना है कि नोटबंदी के बाद से धीरे-धीरे लोगों में जागरुकता आ रही है। लोग इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लालायित बने हुए हैं। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए मार्केट में सामान खरीदने से लेकर, सिनेमा का टिकट, रेलवे का टिकट बुक करने जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है।
अभी ये है स्थिति
अभी देश में साढ़े चार करोड़ कंज्यूमर्स पेट्रोल-डीजल खरीदते हैं। हर दिन 1800 करोड़ रुपए की सेल होती है। एक महीने में इसकी सेल में डिजिटल पेमेंट 20 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी हो गया है। इससे एक महीने में 360 करोड़ रुपए की हर दिन की नकदी की जरूरत कम हुई है। 30 फीसदी बढ़ी तो सालाना जरूरत 2 लाख करोड़ रुपए कम हो जाएगी।
Hindi News / Bhopal / आज से इन जगहों पर कैशलेस पेमेंट पर मिलेगा डिस्काउंट, जाएं और पैसे बचाएं